fbpx

स्मार्टफोन खरीदते वक्त पांच गलतियों से बचें Leave a comment

स्मार्टफोन खरीदते वक्त पांच गलतियों से बचें

नया मोबाइल फोन एक क़ीमती ख्वाब की तरह होता है, जिसे हर कोई हासिल करना चाहता है। 

लेकिन काफी बार फोन से जुड़ी डिजिटल जानकारी के कुछ नकली इश्तेहार से मोबाइल यूजरस गुमराह हो जाते हैं और फिर होता यह है, कि उपयोगकर्ता पूरी जानकारी देखे या जांचे बिना ही उन्हें खरीद लेते हैं। जिससे उन्हें उनकी जरूरतों के मुताबिक मोबाइल फोन नहीं मिल पाता, या उनकी जरूरतें उन फोन के द्वारा पूरी नहीं हो पाती। 

तो इन्हीं गलतियों से बचने के लिए हम आपके लिए पांच ऐसे मार्गदर्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप आने वाली परेशानियों से बच जा सकते हैं। 

1. हमेशा प्रसिद्ध ब्रांडों ही के पीछे ना चलें:

ज्यादातर लोग मोबाइल फोन खरीदते समय प्रसिद्ध ब्रांड का बिना ज्यादा कुछ सोचे समझे अनुसरण करते हैं। अगर आपको नए या उस जैसे फीचर वाले मोबाइल फोन अच्छी कीमत पर मिलते हैं, तो आपको ज्यादा कीमत वाले फोन खरीदने से बचना चाहिए।

2. अपनी जरूरतों को जाने बिना ना खरीदें:

उपभोक्ताओं को अपनी जरूरतों को जाने बिना स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहिए। कई बार हम गलत डिवाइस चुन लेते हैं।  उदाहरण के  तौर पर‐ अगर आपको स्मार्टफोन में गेम खेलना पसंद है, तो आपको ऐसा फोन खरीदना चाहिए, जिसमें अच्छी एम ए एच की बैटरी हो। क्योंकि कई बार जब आप घर से दूर होते हैं और आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। 

तब आपको इसी बैटरी की जरूरत पड़ती हैं।

या फिर जैसे सेल्फी या फोटो लेने का शौक है, तो हमें ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे की आवश्यकता होती है। तो उसी हिसाब से अपना फोन चुने।

3. कुछ पुराने या पिछले साल के मॉडल की तुलना जरूर करें:

मोबाइल प्रेमी हमेशा स्मार्टफोन के नये मॉडल को खरीदना चाहते हैं। उनका भ्रम होता है, कि नए आए फोन हमेशा अच्छे होते हैं और पुराने मॉडल से हर एक चीज और मायने में बेहतर होते हैं। लोग लुक और फीचर्स की वजह नए लॉन्च हुये स्मार्टफोन की ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन ऐसी गलतियों से बचने के लिए, यदि आप अपने आप को एक ही सुविधाओं का फोन,चाहे थोड़ा सा पुराना ही मॉडल क्यूँ ना हो, प्राप्त करते हैं,तो अपना पैसा बचा सकते हैं।

4. बड़े आकार का स्मार्टफोन न खरीदें:

जरूरी नहीं, कि बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन उसके गुण और सुविधाओं में भी बेहतर हो सकता है। आम तौर पर, बड़े डिस्प्ले साइज स्मार्टफोन में कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं नहीं होती हैं।  आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए,कि अगर आप स्मार्टफोन पर गेम खेलना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज के बजाय आपका मोबाइल प्रोसेसर बेहतर होना चाहिए।

5. अलगअलग  वेबसाइट्स पर कीमत/ऑफर्स की तुलना करें:

वेबसाइट्स स्मार्टफोन पर अच्छी डील और ऑफर देती हैं।  एक बार जब आप तय कर लेते हैं, कि आपको कौन सा फोन खरीदना है, और फिर विभिन्न वेबसाइट्स पर उस मोबाइल के मूल्य निर्धारण और सौदों की जांच करें।  फिर सस्ती दरों पर या शानदार डील्स और ऑफर्स के साथ मोबाइल उपलब्ध कराने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट चुनें। इससे आपको कम कीमत में बढ़िया और अधिक सुविधाओं वाला फोन खरीदने में आसानी  होगी। 

निष्कर्ष :

तो ये रहा वो सारा मार्गदर्शन, जिसके सहारे आप ना केवल अच्छा स्मार्टफोन पा सकते हैं, बल्कि कम कीमतों में ढेर सारी सुविधाओं को भी प्राप्त कर सकते हैं। 

फोन से जुड़ी अन्य जानकारी या किसी और भी विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे कमेंट्स करें। 

साथ ही साथ अपने क़ीमती वक़्त से कुछ छण निकाल कर हमें फीडबैक देना ना भूलें। इससे हमें अपनी जानकारी को और उत्तम बनाने का मार्गदर्शन मिलेगा।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *