fbpx

मोबाइल खरीदने के लिए याद रखने योग्य 5 बाते 1

आजकल नया मोबाइल फोन खरीदने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत ही आवश्‍यक हो गया है। अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको 5 बातों को ध्‍यान में रखने की आवश्‍यकता है नहीं तो मोबाइल फोन खरीदने के कुछ ही दिनों बाद आपको लगेगा कि अगर मैं इस बात का ध्‍यान रखता/रखती तो मेरे पास इससे अच्छा मोबाइल फोन होता या उस मोबाइल में ये फीचर्स थे जो इस मोबाइल में नहीं हैं।

  1. फीचर्स और पैसे :- फीचर्स और पैसेका कनेक्शन होता है। जितना महंगा मोबाइल फोन खरीदेंगे उसमें उतने ही ज्‍यादा फीचर्स होंगे। लेकिन सवाल यह है कि आपकोकिस बजट में मोबाइल खरीदना है?
    1. नॉर्मल इस्तेमाल करने लायक स्मार्टफोन 5,000 से 10,000 रुपये के रेंज में मिल जाते हैं। कई अच्‍छे फीचर्स जैसे कैमरा, स्‍क्रीन आदि वाले स्मार्टफोन 10,000 से 15,000 रुपये के बीच मिल जाते हैं। 15,000 से 30,000 रुपये में मिड रेंज सेगमेंट वाला मोबाइल मिल जाता है,इस रेंज में मोबाइल के फीचर्स की क्‍वालिटी काफी अच्‍छी होतीहै जो अलग-अलग ब्रांड पर निर्भर करता है। 30,000 रुपये के ऊपर आपको फ्लैगशिप वाले मोबाइल मिल जायेंगे।
    1. आप अपना मोबाइल टेलीविजन होर्डिंग्स आदि पर दिखने वालेऐड्वर्टाइज़मेंट के हिसाब से ना खरीदें। सामान्‍यत: त्‍यौहारों के समय मोबाइल आदि के विज्ञापन टी.वी. पर आते रहते हैं जिनमें कई बड़े एक्‍टर्स/एक्‍ट्रेस मोबाइल को बहुत ही अच्‍छा बताते हैं। परन्‍तु आपको किसी भी विज्ञापन के आधार पर मोबाइल सिलेक्‍शन नहीं करना चाहिये। सभी की आवश्‍यकताएं अलग-अलग होती है। आपको अपना मोबाइल अपनी उपयोगिता के आधार पर क्रय करना चाहिये।
  2. कम्‍पनी / ब्रांड – आप कौनसी कम्‍पनी / ब्रांड का मोबाइल खरीदना पसंद करेंगे। कम्‍पनी चायना की होनी चाहिये या नहीं ? आजकल ज्‍यादातर लोग चाहते हैं कि चायनीज कम्‍पनी का मोबाइल ना खरीदना पड़े तो बेहतर होगा। इसके अतिरिक्‍त मोबाइल हार्डवेयर्स में जिन बातों को ध्‍यान में रखना है वो हैं-
    1. ऑपरेटिंग सिस्टम :- आप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज या ब्लैकबेरी ओएस कौनसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं। एण्‍ड्रोयड प्‍लेटफार्म वाले मोबाइल के लिये सभी जरूरती एप्‍लीकेशंस सामान्‍यत: बिना किसी खर्च के मिल जाते हैं, गूगल प्‍ले स्‍टोर के माध्‍यम से । एप्‍पल कम्‍पनी के फोन से डाटा चोरी (ईमेल आद‍ि के माध्‍यम से) होने का खतरा तुलनात्‍मक कम होता है, यदि आपका डेटा एप्‍पल मोबाइल की खामी के कारण चोरी हो भी जाता है तो कम्‍पनी आपको उसका हर्जाना देती है।
    1. लोग कौनसा मोबाइल सबसे ज्‍यादा खरीद रहे हैं इस बात पर ध्‍यान ना दें।आप अपनी आवश्‍यकता के अनुसार फीचर्स वाला मोबाइल खरीदें। हाँ यदि आप शो-ऑफ करने के लिये मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो ट्रेंड के हिसाब से मोबाइल खरीद सकते हैं, इसके लिये आपको किसी भी बात का ध्‍यान नहीं रखना होगा।
  3. बैटरी, प्रोसेसर, रैम, कैमरा, स्‍क्रीन:-आपकी जरूरत के अनुसारबैटरी, प्रोसेसर, रैम, कैमरा आदि से लैस मोबाइल खरीदें।
    1. यदि आपको फोटो खींचना पसंद नहीं है तो ज्‍यादा मेगापिक्‍सल्‍स का कैमरे वाला मोबाइल फोन खरीदने में पैसा खर्च ना करें।
    1. यदि आप मोबाइल फोन पर गैम खेलना पसंद नहीं करते तो ज्‍यादा रैम, महंगे प्रोसेसर वाला मोबाइल फोन ना खरीदें।
    1. यदि आप मोबाइल फोन पर वीडियो देखना या मूवी देखना अथवा हाई रिजोल्‍यूशन गेम खेलना पसंद नहीं करते तो हाई रिजोल्‍यूशन स्‍क्रीन वाला मोबाइल फोन खरीदने में पैसा खर्च ना करें।
    1. अगर आप मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ बात करने के लिये करते हैं तो ज्‍यादा बैटरी वाला मोबाइल ना खरीद कर पैसा बचा सकते हैं। अजकल लगभग सभी मोबाइल फोन में हार्डवेयर के अनुरूप बैटरी मोबाइल फोन में लग कर आती है।
  4. नया वर्जन/ लेटेस्‍ट मोबाइल :-  आप जिस कम्‍पनी का मोबाइल खरीदने वाले हैं कहीं वही कम्‍पनी उसी रेंज में नया मोबाइल लॉंच करने वाली तो नहीं? यदि हाँ तो थोड़ा रुक कर मोबाइल खरीदना सही होगा।क्‍योंकि प्रत्‍येक कम्‍पनी अपने नये लॉन्‍च में पिछले वैरियेंट की तुलना में कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स देती है।
  5. ग्‍यारंटी / वारंटी / सर्विस :-किस कम्‍पनी द्वारा आपको ज्‍यादा समय की वारंटी/ग्यारंटी दी जा रही है। और आपको मोबाइल की सर्विस आसानी से मिल पायेगी या नहीं ?यदि आपके निवास स्‍थान के नजदीक ही सर्विस सेंटर्स अवेलवल हों तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *