fbpx

आखिर क्यों क्रिप्टो करंसी क्रैश होने कीकगार पर आ गई ? 1

आज हम जानने वाले हैं,किआखिर ऐसा क्या हुआ, कि क्रिप्टो करंसी इतना नीचे गिर गया। फिर चाहे वो बिटकॉइन हो या डोज कॉइन, और साथ ही इन सब में एलन मस्क का इतना अहम रोल क्यों था।

एक समय तक एक बिटकॉइन कीकीमत ₹ 4500000 तक पहुँच गई थी। लेकिन आज अगर आप बिटकॉइन की कीमत देखेंगे, तो वह हैं‐ ₹ 2700000 के आस पास।

तो आखिर इतनी बड़ी गिरावट का कारण क्या था?

• क्या आपको क्रिप्टो करंसी में निवेश करना चाहिए ?

• कब और कहाँ से खरीद सकते हैं क्रिप्टो करंसी ?

• कौन सी क्रिप्टो करंसी में आपको निवेश करना चाहिए ?

• क्या होगा क्रिप्टो का भविष्य ? क्या हैं क्रिप्टो मार्केट का काला सच?

आज हम इन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं। चलिए शुरुआत करते हैं हमारे सबसे पहले सवाल के जवाब के साथ।

क्या आपको क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट करना चाहिए ?

इन्वैस्टमैंट का सबसे पहला रुल हैं कि जिस क्षेत्र में ज्ञान न हो उसमें कभी पैसों का निवेश नही करना चाहिए, इससे आपके नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता हैं।

अगर आपको क्रिप्टो मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो इसमें उतरने से पहले आप इसे अच्छे से जान लें। पूरी तरह जानकारी प्राप्त करने के बाद ही किसी फैसले पर आए। क्योंकि अकसर देखा गया हैं लोग जल्दबाजी या किसी की देखा देखी में अपना पैसा कहीं भी निवेश कर देते हैं, और ऐसे लोग हमेशा नुकसान का सौदा करते हैं।

बात करें आपको क्रिप्टोखरीदना चाहिए या नहीं, तो इसका सीधा सा जवाब है किपहले इसके बारे में अच्छे से जानले,रिस्क मैनेजमेंटसिख ले,फिर आप इसे खरीद सकते है।

कब और कहाँ से खरीद सकते हैं क्रिप्टो करंसी ?

जब से भारत में क्रिप्टो लीगल हुआ हैं, तभी से इसे खरीदने और बेचने के लिए कई सारी ऐप्स सामने आई हैं। जो कीआपको गूगल प्लेस्टोर से आसानी से मिल जाएगी। कॉइन डीसीएक्स, क्रिप्टो इनमें सबसे ज्यादा प्रचलित एप्स है।

क्रिप्टो करंसी खरीदने से पहले आप इसे अच्छे से जान ले, मार्केट सेंटीमेंट्स, ग्राफ और न्यूज इन सबसे आपको इसके बारे में जानकारी मिल सकती हैं।

बात करें सही समय पर इसे खरीदने कि, तो आप क्रिप्टो करंसी में तभी इन्वेस्ट करें जब इसका मार्केट थोड़ा नीचे आए, या क्रिप्टो क्रैश हो चुका हो। क्योंकि यही समय होता हैं इसके वापस ऊपर जाने का। आप कभी भी इसमें ऐसे समय पर निवेश न करें जब यह अपना ओल टाइम हाई बना रहा हो। क्योंकिऐसे समय पर यह कभी भी नीचे गिर सकता है।

प्रो टिप: इसमें निवेश करने से पहले आप गूगल पर ग्रिड कीतुलनामेंफियर का रेशियोदेख लें।अगर मार्केट फियर सेंटीमेंट्सदिखा रहा है,इसका मतलब लोग डरेहुए है और ऐसे में सब लोग इसे बेचने के बारे मेंसोचते है।जिसकी वजह से इसका भाव कम हो जाता है और तभी आप इसे अच्छेभाव में खरीद सकते है।

कौन सी क्रिप्टो करंसी में आपको निवेश करना चाहिए ?

आज मार्केट में 4000 से भी ज्यादा अलग अलग क्रिप्टोकरंसीमौजूद है।पर सवाल ये उठता है कि आपको किसमे निवेश करना चाहिए।इसका सीधा सा जवाब है किआप उसमेंनिवेश कर सकते है जिसका हाल ही मेंबहुतप्रचार हो रहा हो।जैसे की डोज कॉइन।

किसी क्रिप्टोका अत्यधिक प्रचार तभी होता है जब उसके प्रमोटर्स (क्रिप्टोको बनाने वाले)उसकी मार्केटिंग करवाते है।वो चाहे सोशल मीडिया पर हो रहा हो या किसी सेलिब्रिटी के द्वारा।ऐसा उसके प्रमोटर इसीलिए करवाते है ताकि जिससे ज्यादा से ज्यादालोग इसमें अपनी रुचि दिखाए और जिससे इसके भाव बढ़ जाते है।

ऐसा ही कुछ डोज कॉइन के साथ हुआ।तभी इसके भाव4 रुपए से 50रुपए तक कीबुलंदियांछूरहे थे और इसमें एलनमस्क का बहोतबढ़ायोगदान रहा।

क्या होगा क्रिप्टो का भविष्य ?क्या है क्रिप्टोमार्केट का काला सच ?

आज जिस हिसाब से क्रिप्टोमें गिरावट आई है,उससे लोगोंको कहीं न कहीं इसपर थोड़ा शक हो रहा है।क्या आने वाले समय में क्रिप्टोऔर नीचे या बहुतनीचे जा सकता है और फिर क्या ये वापिस बाउंस बैक करेगा ?

ऐसे ही कई सवाल निवेशकों के मन मेंहै,तो आइए इन सब सवालों के जवाब भी जान लेते है।जानकारोंकीमाने तो क्रिप्टोमार्केट आज भले ही बहुत नीचे आ गया हैं,पर आने वाले समय मेंक्रिप्टोका बढ़ना तय है।

जानकारोंकीमाने तो क्रिप्टोकरंसीमें गिरावटके पीछे प्रमोटर्स का ही हाथथा।कहीं न कहीं अचानक से क्रिप्टोमार्केट मेंजो उछाल आईथी उससे यह अंदाजा लगाना आसान था किइसमें बड़ी गिरावट आने वाली है।क्योंकिअगर बात करें बिटकॉइन की तो वह एक समय पर ₹4500000 के आस पास पहुंच गया था जिससे लोग इसे खरीदने में संकोचमहसूस कर रहे थे l

क्योंकिप्रमोटर्स को यह बात पता थी,तब उन्होंने इसेअच्छी मात्रा में और हाई रेट में बेचना शुरू कर दिया जिससे इसकी मात्रा मार्केट मेंबढ़ गई और लेने वाले कम थे,जिससे इसमें गिरावट आनीशुरू हो गई।अब जैसे ही इसके भाव कम होंगे प्रमोटर्स इसे वापिस अच्छी मात्रा में खरीद लेंगे जिससे इसके भाव वापिस बढ़ जाएंगे।तो इस तरह इसका पूरा प्रोसेस चलता है।इसमें प्रमोटर इसीतरीके से पैसे बनाते है।

तो आशा करते है किआप क्रिप्टोकरंसीके बारे मेंअच्छे से जान गए होंगे।उम्मीद करते है,हमारे इस आर्टिकल से आपके क्रिप्टोकरंसी के सारे सवालोंके जवाब आपको मिल गए होंगे।ऐसे ही इनफोर्मेटिव कंटेंट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *